धीमान ब्राह्मण सम्मान पुरस्कारों की
2 october 2022 से हुई घोषणा
वही डॉ श्री नरेश कुमार धीमान जी के प्रतिनिधि श्री युगल किशोर को "धीमान ब्राह्मणों के साहित्य/शिक्षा जगत का सर्वोत्तम सम्मान "धीमान विभूषण" (Dhiman Vibhushan) तथा पण्डित हुकम चंद धीमान आर्य के प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को "धीमान शिरोमणि" (Dhiman Shiromani) पुरस्कार सोप गया।
वही डा० अनिल धीमान "सूचना वैज्ञानिक", डॉ०श्री मंजुल धीमान रुड़की, डा० नरेश कुमार धीमान जालन्धर, श्रीमती रीना धीमान नवी मुंबई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति रहे श्री कृष्णा आयुर्वेद यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र के कुलपति डॉ०श्री बलदेव कुमार जी को "धीमान विभूषण"
तथा धीमान समाज (Dhiman samaj) के लिए समर्पित हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से पं० श्री हुकम चन्द धीमान आर्य तथा प्रमुख समाजसेवी श्री प्रवीन कुमार धीमान खतौली, को "धीमान शिरोमणी" सम्मान से सम्मानित किया गया। इन पुरस्कारों में सम्मान के तौर पर एक प्रशस्ति पत्र, पटका, मेडल, प्रतीक चिन्ह पगड़ी आदि दिए गए।
ज्ञातव्य हो दूसरे स्थापना दिवस के अवसर पर महासभा और विश्वकर्मा वैदिक पत्रिका के बैनर तले
राष्ट्रीय पुरस्कार "धीमान रत्न", "धीमान विभूषण", "धीमान शिरोमणि" पुरस्कारों को प्रारंभ किया गया। जो प्रत्येक वर्ष चुने गए लोगों को दिए जाया करेगें।
महासभा को द्वितीय स्थापना दिवस एवं एक सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई।
जवाब देंहटाएंयह कार्यक्रम सफल होने में सभी का भरपूर सहयोग रहा, अतः आप सभी बधाई के पात्र हैं।
हटाएं